143 Ka Matlab Kya Hota Hai? – 143 Meaning In Hindi

Spread the love

आज कल सोशल मीडिया का इस्तेमाल युवाओं के द्वारा बहुत ज्यादा किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर शार्ट फॉर्म का उपयोग भी किया जाता है। ऐसे कई सारे नंबर हैं जिसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है और ऐसा ही एक नंबर 143 है और क्या आप 143 ka matlab जानते हैं?

हमारे युवाओं के द्वारा सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ नए शब्द और नंबर का खोज करते हुए देखते हैं। ये लोग चैटिंग के दौरान नए नए शब्द और नंबर की उत्पति कर देते हैं।

ऐसे कई सारे शब्द और नंबर हैं जिसका इस्तेमाल अलग-अलग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा किया जाता है जैसे – Hmm, DW, DP, NM, 25519, 143, 786, 99, 4344, 100 आदि।

अगर आपको भी नहीं पता है की 143 ka matlab क्या होता है यानी की 143 को हिंदी में क्या बोला जाता है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

आज के इस आर्टिकल में आपको 143 से रिलेटेड बहुत कुछ रोचक जानकारी मिलने वाली है जैसे – 143 meaning in hindi, 143 ka full form, 143 ka matlab, 143 का उपयोग, आदि।

अगर आप इस 143 नंबर का मतलब जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आए हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आपको भी इस नंबर का मतलब सब कुछ अच्छे से पता चल सकें।

143 Ka Matlab

Table Of Contents

143 Ka Matlab –

143 का मतलब हिंदी में ‘एक सौ तैंतालीस’ होता है लेकिन आज कल इस नंबर का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर ‘I Love You’ के लिए किया जा रहा है।

आज के समय लगभग सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और चैटिंग भी करते हैं। अगर कोई लड़का या लड़की किसी को चैटिंग के दौरान 143 नंबर का इस्तेमाल करता है तो उसका मतलब वो “आई लव यू” बोल रहा है।

इस 143 नंबर का इस्तेमाल ज्यादातर सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान ही किया जाता है इसलिए आप भी केवल इस नंबर का इस्तेमाल चैटिंग क वक़्त ही करें।

143 Ka full form –

143 का फुल फॉर्म भी ‘I Love You’ ही होता है। सोशल मीडिया पर कई लोग ‘I Love You’ ना लिखकर इस नंबर का उपयोग करते हैं जो एक शार्ट फॉर्म भी है और ये दिखने में भी मॉडर्न टाइप का लगता है।

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इस नंबर का मतलब ‘I Love You’ कैसे हो सकता और और कैसे ‘I Love You’ को इस नंबर के फॉर्म में बनाया गया है। तो चलिए आगे जानते हैं इसके पीछे का क्या लॉजिक है।

  • I – 1
  • Love – 4
  • You – 3

👉🏻 जानिए LOVE का फुल फॉर्म क्या होता है?

अब आपमें से ज्यादातर लोगों को नहीं समझ आ रहा होगा की आखिर मैंने वो नंबर कैसे लिखा है। तो समझिए ‘I’ में सिर्फ एक अल्फाबेट शामिल है, ‘Love’ में चार अल्फाबेट है, और ‘You’ में तीन अल्फाबेट है तो इसी तरह से 143 बना है।

मुझे उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की ‘I Love You’ के बदले 143 नंबर को किस तरह से बनाया गया है।

143 का उपयोग –

  • गर्लफ्रेंड से चैट के दौरान 143 का इस्तेमाल किया जाता है।
  • सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के दौरान 143 का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • व्हाट्सएप स्टेटस में 143 का उपयोग किया जा सकता है।
  • ट्विटर पर अपने मनपसंद सेलिब्रिटी के लिए भी 143 का इस्तेमाल किया जा सकता है।

143 कब और कहां बोला जाता है?

143 का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर किया जाता है जब किसी लड़के या लड़की को सामने वाले को ‘I Love You’ होता है तब इस नंबर का इस्तेमाल चैटिंग में किया जाता है।

143 का अर्थ तो हिंदी में ‘एक सौ तैंतालीस’ होता है लेकिन आज कल इस नंबर का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर ज्यादातर निब्बा निब्बी के द्वारा चैटिंग के दौरान ‘I Love You’ के लिए किया जाने लगा है।

आई लव यू बोलने के अलग-अलग तरीकें?

  • 143
  • you are my heart hacker
  • I ’am only yours
  • I want a lifetime validity with you
  • Thank you for loving me so much
  • You are my soulmate
  • I’m in love with you
  • You are my favorite distraction
  • I like you soon
  • always with you
  • visit my heart
  • you are my love charger
  • 4x Love Increase
  • feel my love 

आई लव यू का अन्य भाषा में मतलब – (143 ka matlab kya hota hai)

LanguagesMeaning
 I LOVE YOU IN BengaliĀmi tōmāẏa bhālōbāsi
 I LOVE YOU IN MarathiMī tujhyāvara prēma karatō
 I LOVE YOU IN TamilNāṉ uṉṉai nēcikkiṟēṉ
 I LOVE YOU IN TeluguNēnu ninnu prēmistunnānu
 I LOVE YOU IN GujaratiHuṁ tanē prēma karuṁ chu
 I LOVE YOU IN Bhojpuriham tohara se pyar karila
 I LOVE YOU IN Haryanvima tanna pyaar karun hun
 I LOVE YOU IN  PunjabiMain tenu pyar karda haan
 I LOVE YOU IN Urduمیں تم سے پیار کرتا ہوں
 I LOVE YOU IN Chinese我爱你
 I LOVE YOU IN FrenchJe t’aime
 I LOVE YOU IN GermanIch liebe dich
 I LOVE YOU IN Japanese愛してる
 I LOVE YOU IN RussianЯ люблю тебя
 I LOVE YOU IN SpanishTe amo

FAQs: 143 Meaning in Hindi

Q: 143 का अर्थ क्या होता है?

Ans: 143 का अर्थ हिंदी में ‘एक सौ तैंतालीस’ होता है लेकिन आज कल इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर ‘I Love You’ के लिए किया जा रहा है।

Q: 143 का इस्तेमाल कब किया जाता है?

Ans: 143 का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर तब किया जाता है जब किसी को ‘I Love You’ बोलना होता है।

Q: 143 के उत्तर में क्या दे सकते हैं?

Ans: 143 के उत्तर में आप 1433 बोल सकते हैं जिसका मतलब होता है ‘आई लव यू टू”‘इसके अलावा 25519 का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: 143 का इस्तेमाल कौन करता है?

Ans: 143 का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर निब्बा निब्बी के द्वारा किया जाता है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें 143 meaning in hindi, 143 ka full form, 143 ka matlab, 143 का उपयोग, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सभी जानकारी आपको अच्छे लगे होंगे और अब आपको 143 का मतलब पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर visit करते रहें।

Read Also –


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *