Bestie Ka Matlab क्या होता है? – Bestie Meaning in Hindi

Spread the love

आज कल सोशल मीडिया का समय है और हम अपने बोलचाल की भाषा में भी कई ऐसे अंग्रेजी शब्द का इस्तेमाल करते हैं जिसका मतलब हिंदी में ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं होता है। ऐसा ही एक शब्द है Bestie, क्या आपको पता है की Bestie ka matlab क्या होता है।

हम सभी कई बार आमतौर पर Bestie शब्द का इस्तेमाल तब करते हैं जब कोई हमारा ख़ास हो यानी की आपका रिश्ता सामने वाले के साथ अच्छा हो और कोई ख़ास रिश्ता जुड़ा हो।

अगर आपको भी नहीं पता है की bestie का मतलब क्या होता है और लोग इस शब्द का इस्तेमाल क्यों और किसके लिए करते हैं तो आप सही पोस्ट पर आए हैं।

आज के इस आर्टिकल में आपको bestie से रिलेटेड बहुत कुछ जानकारी प्राप्त होने वाली है, आप जानेंगे की bestie ka matlab kya hota hai और इस शब्द का इस्तेमाल कब और किसके लिए किया जाता है।

अगर आप इस शब्द का मतलब जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आए हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप भी इस bestie शब्द के बारे में सब कुछ जान सकें।

Bestie Ka Matlab

Table Of Contents

Bestie Ka Matlab –

Bestie के कई मतलब होते हैं लेकिन इसका मतलब ज्यादातर लोग ‘प्रिय मित्र या प्रियजन‘ ही समझते है क्यूंकि इस शब्द का इस्तेमाल अक्सर दोस्तों के बीच ही किया जाता है।

हमारे कई तो नहीं लेकिन कुछ ऐसे एक या दो दोस्त होते हैं जिनके साथ हमारी दोस्ती काफी ख़ास बन जाती है और हमेशा एक दूसरे लिए सुख-दु:ख में साथ खड़े रहते हैं। ऐसे दोस्तों के लिए बेस्टी जैसे शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब ऐसा बिल्कुल भी जरुरी नहीं है की केवल दोस्त ही हमारे बेस्टी होते हैं क्युकी हमारे फॅमिली मेंबर्स का भी कोई एक सदस्य हो सकते है जिसके साथ हम अपनी सभी बातें शेयर करते हो तो उन्हें भी हम प्यार से बेस्टी कहकर बुला सके हैं।

Bestie Meaning in Hindi –

Bestie का मीनिंग हिंदी में ‘प्रिय मित्र या प्रियजन’ होता है। आपमें से भी सभी लोगों के पास कोई न कोई एक बेस्टी जरूर होगा जिसके साथ आप सब कुछ शेयर करते होंगे।

हमारी जिंदगी में कई लोग आते और जाते हैं लेकिन कुछ एक या दो ऐसे लोग होते होंगे जो आपको सबसे ज्यादा अच्छे लगते होंगे जिनके साथ आपको टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता होगा।

आप जिनके साथ सभी बातें शेयर करते हो, जिनपर सबसे ज्यादा भरोसा करते हो या फिर जिनके साथ टाइम बिताना अच्छा लगता हो वे आपके लिए बेस्टी है और आप उन्हें बेस्टी बोल सकते हैं।

Bestie किसे कहते हैं? 

हम सभी के ज़िंदगी में कई ऐसे लोग होते हैं जो हम सबको अच्छे लगते हैं चाहे वो आपके दोस्त हो या कोई फॅमिली मेंबर्स लेकिन हम उन सभी को bestie नहीं बोल सकते हैं।

हमारे साथ कुछ ऐसे दोस्त जुड़ जाते हैं जो हमे बहुत प्रिय लगते हैं और आप उनके साथ सभी बातें शेयर करते हैं और आप एक दूसरे के लिए हमेशा मदद को तैयार रहते हैं और ऐसे ही दोस्तों के लिए bestie शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

Bestie शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर दोस्तों के बीच ही किया जाता है क्यूंकि सभी के ज़िंदगी में एक ऐसे दोस्त होते ही हैं जो अपनी सभी प्रकार की भावना और दिल की बातें शेयर करते हैं और एक दूसरे पर खुद से भी ज्यादा भरोसा करते हैं।

ऐसे ही दोस्तों को सच्चा मित्र कहा जाता है और ऐसे ही लोगों के लिए Bestie शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

Bestie कौन होता है?

Bestie का इस्तेमाल आमतौर पर दोस्तों के बीच किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है की आपके दोस्त ही आपके लिए केवल बेस्टी हो सकते हैं।

हमारा बेस्टी कोई भी हो सकता है जो हमें सबसे ज्यादा प्रिय लगता हो और आपका जिस पर पूरा विश्वास हो यानी की वे लोग जिसके साथ आपको अच्छा लगता हो और आप एक दूसरे के साथ सभी बातें शेयर करते हो।

आपका Bestie दोस्त, फॅमिली मेंबर, भाई, बहन, लाइफ पार्टनर, आदि कोई भी हो सकता है। ऐसा बिलकुल नहीं है की आपका दोस्त ही केवल बेस्टी बन सकता है।

Bestie से रिलेटेड कुछ शब्द –

  • Best Friend
  • Colleague
  • Yaar
  • Relative
  • Acquaintance
  • Life partner
  • Loved One

Bestie से रिलेटेड कुछ उदाहरण –

  • She is my bestie. (वह मेरी बेस्टी है)
  • Is that your bestie Tanya? (क्या वह आपकी बेस्टी तान्या है?)
  • I think being your bestie will be fun. (मुझे लगता है कि आपकी बेस्टी बनना मजेदार होगा)
  • Neha is going to meet her bestie, they are childhood friends. (नेहा अपनी बेस्टी से मिलने जा रही हैं, वे बचपन के दोस्त हैं)
  • Your bestie is your best friend. (आपकी बेस्टी आपकी बेस्ट फ्रेंड है)
  • I want to go have coffee with my bestie. (मैं अपनी बेस्टी के साथ कॉफी पीने जाना चाहता हूं)
  • She is my bestie from school to college. (वह स्कूल से कॉलेज तक मेरी बेस्टी है)

Bestie का अंग्रेजी में अर्थ –

  • Best Friend
  • a person’s best friend
  • close friend
  • Faithful Colleague
  • the person you love and with whom you spend lots of time.
  • A person who means the world to you
  • A person you can trust with anything

Bestie का अन्य मतलब – (Bestie Means in Hindi)

  • जिगरी यार
  • प्रिय मित्र
  • करीबी मित्र
  • लंगोटिया यार
  • परम मित्र

Bestie का मतलब अन्य भाषाओं में क्या होता है?

Bestie Meaning In Bengaliভাল বন্ধু
Bestie Meaning In Arabicافضل صديق
Bestie Meaning In Teluguఆప్త మిత్రుడు
Bestie Meaning In Tamil சிறந்த நண்பர்
Bestie Meaning In Punjabiਪੱਕੇ ਮਿੱਤਰ
Bestie Meaning In Marathiसर्वोत्तम मित्र
Bestie Meaning In FrenchMeilleur ami
Bestie Meaning In GermanBester Freund
Bestie Meaning In ItalianMigliore amico
Bestie Meaning In Japanese親友
Bestie Meaning In Korean가장 친한 친구
Bestie Meaning In RussianЛучший друг
Bestie Meaning In SpanishMejor amiga
Bestie Meaning In Urduسب سے اچھی دوست
Bestie Meaning In Kannadaಅತ್ಯುತ್ತಮ ಸ್ನೇಹಿತ

FAQs: Bestie Ka Matlab

Q. Bestie का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

Ans: Bestie एक अंग्रेजी शब्द है और इसका इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि आप किसी को बता सको की आप मुझे बहुत प्रिय लगते हो।

Q. Bestie का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

Ans: Bestie का इस्तेमाल आप उन लोगों के लिए कर सकते हैं जो आपको सबसे ज्यादा प्रिय लगते हैं, अब चाहे वो आपका दोस्त हो या कोई फैमली मेंबर्स हो।

Q. Bestie कौन होता है?

Ans: Bestie हमारा कोई दोस्त, लाइफ पार्टनर, भाई, रिश्तेदार, आदि हो सकते हैं।

Read Also –

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Bestie Ka Matlab, Bestie Meaning In Hindi, Bestie in hindi, Bestie कौन होता है, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सभी जानकारी आपको अच्छे लगे होंगे और अब आपको Bestie ka matlab पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर visit करते रहें।


Spread the love

Leave a Comment

जानिए HR Manager के बारे में पूरी जानकारी जानिए Kendriya Vidyalaya (KVS) के बारे में सभी जानकारी SSC CGL Exam 2022: देखें SSC CGL टियर 1 एग्जाम की डेट … Bhediya Total Box Office Collection जानिए Artificial Intelligence(AI) के बारे में पूरी जानकारी