CLAT Full Form In Hindi – क्लैट एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी

Spread the love

आज में आपको CLAT Exam के बारे में बताने वाला हूँ और CLAT full form in hindi, CLAT ka full form, CLAT kya hai, CLAT परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस, आदि के बारे में सारी जानकारी बताने वाला हूँ।

जब आप क्लास 12th की एग्जाम देते हैं तो आप सभी अपने करियर के लिए अलग अलग परीक्षाएं देते होंगे और अच्छा से अच्छा कॉलेज में जाकर पढ़ाई करना चाहते होंगे।

जब करियर चुनने के बात आती है तब आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों को चुनना चाहिए, चाहे वह इंजीनियर, डॉक्टर, साइंटिस्ट, वकील हो या फिर इसके अलावा आज के समय और भी हज़ारो करियर विकल्प उपलब्ध हैं।

आज में आपको इन्हीं करियर विकल्पों में से एक वकालत के क्षेत्र के बारे में सभी जानकरी बताने वाला हूँ और इस क्षेत्र से रिलेटड क्लैट परीक्षा के बारे में सब कुछ बताने वाला हूँ।

अगर आप CLAT exam के बारे में सब-कुछ जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आये हैं क्यूंकि आज मैं आपको CLAT Full Form के साथ-साथ इससे रिलेटेड सारी बाते बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को शरू से लेकर अंत तक पढिए ताकि आपको क्लैट एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी मिल सकें, तो चलिए शरू करते हैं।

CLAT Full Form In Hindi

Table Of Contents

CLAT Ka Full Form

CLAT का फुल फार्म “Common Law Admission Test“ है।

C – Common

L – Law

A – Admission

T – Test

CLAT Full Form In Hindi –

CLAT का फुल फॉर्म हिंदी में “सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा” होता है। CLAT को हिंदी में सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा के नाम से जाना जाता है।

💥 ये भी पढ़ें –

CLAT क्या है? (CLAT Kya hai)

CLAT एक प्रवेश परीक्षा है और इस परीक्षा में वे सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं जो आगे चलकर वकील बनना चाहते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप लॉ की कोर्स किसी अच्छे यूनिवर्सिटीज से कर सकते हैं।

CLAT की प्रवेश परीक्षा प्रत्येक वर्ष कंसोर्टियम ऑफ द नेशनल लॉ यूनिवर्सिटज द्वारा आयोजित कराई जाती है और यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में से एक है।

इस यूनिवर्सिटी के द्वारा बीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीएसडब्ल्यू एलएलबी, बीकॉम एलएलबी और एलएलएम, आदि जैसी परीक्षाएं भी आयोजित करवाई जाती है।

कई लोग CAT एग्जाम और CLAT एग्जाम को एक ही समझते हैं क्यूंकि दोनों का नाम सुनने में एक जैसा ही लगता है। लेकिन ये दोनों एग्जाम बिल्कुल अलग अलग होते हैं, CLAT एग्जाम लॉ की पढ़ाई के लिए होती है जबकि CAT एग्जाम MBA की पढ़ाई के लिए दी जाती है।

CLAT परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

इस परीक्षा के लिए कुछ इस प्रकार से योग्यता निर्धारित की गई है –

  • आप क्लास 12th की परीक्षा पास करने के बाद ही क्लैट की परीक्षा दे सकते हैं।
  • क्लैट की परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को क्लास 12th में 45% अंकों के साथ पास करना जरुरी है।
  • एससी, एसटी (SC,ST) वर्ग के छात्रों को क्लास 12th में 40% अंकों के साथ पास करना जरुरी है।
  • अगर आप ग्रेजुएशन कर रहें हैं और अंतिम वर्ष के छात्र हैं तो आप यह परीक्षा दे सकते हैं।
  • इस परीक्षा की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं किया गया है।

Popular Law Entrance Exam

  • AIBE
  • LSAT India
  • AILET
  • PU LLB
  • TS LAWCET
  • BLAT

Check Also – Best Coaching Institutes In Delhi

CLAT UG परीक्षा का सिलेबस क्या है?

विषयप्रश्नों की संख्याMarks
English Language28-32 questions28 – 32
Current Affairs, including General Knowledge35-39 questions35 – 39
Legal Reasoning35-39 questions35 – 39
Logical Reasoning28-32 questions28 – 32
Quantitative Techniques13-17 questions13 – 17
Total150150

CLAT परीक्षा का पैटर्न क्या है?

CategoryDetails
Duration2 hours
ModeOffline mode
Type of QuestionsObjective-type questionsQuestions will be comprehension-based that will be asked from given passages
Number of Questions150 questions (CLAT UG)
Total Marks150 marks (CLAT UG)
Marking scheme+1 mark for a correct answer.-0.25 marks for an incorrect answer.
LanguageEnglish

Popular University Of CLAT In India –

यूनिवर्सिटी संख्यायूनिवर्सिटी नामयूनिवर्सिटी स्थान
1नेशनल लॉ स्कुल ऑफ़ इंडिया युनिवर्सिटीबंगलुरु
2पश्चिम बंगाल नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ जयुरिडीकल साइंसेसकोलकता
3गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटीगांधीनगर
4तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूलत्रिचुरापल्ली
5नालसर युनिवर्सिटी ऑफ लॉहैदराबाद
6हिदाय्तुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटीरायपुर
7राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयजोधपुर
8राष्ट्रीय कानून संस्थान विश्वविद्यालयभोपाल
9नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगलस्टडीजकोची
10नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉरांची
11राजीव गांधी नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ लॉपटियाला
12दामोदरम संजीववादी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयविशाखापत्तनम
13राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और न्यायिकअकादमीगुवाहाटी
14
डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधिविश्वविद्यालय
लखनऊ
15चाणक्य नेशनल लॉ युनिवर्सिटीपटना
16राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयकटक
17महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीनागपुर
18नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड जुडिशियल एकेडमीअसम
19राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ लॉपंजाब
20महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओरंगाबाद

Read Also –

FAQs: CLAT Full Form In Hindi

Q. CLAT का पूरा नाम क्या है?

Ans: CLAT का पूरा नाम “Common Law Admission Test“ होता है।

Q. क्या एनआरआई छात्र CLAT की परीक्षा दे सकते हैं?

Ans: हां, एनआरआई छात्र भी क्लैट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Q. क्या CLAT परीक्षा देने के लिए कोई आयु सीमा है?

Ans: नहीं, इस परीक्षा में कोई आयु सीमा नहीं है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें क्लैट परीक्षा के बारे में जानकारी देने की कोशिश की हैं, हमने CLAT Full Form in hindi, CLAT in hindi, CLAT kya hai, CLAT का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस क्या है, आदि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताये गए क्लैट परीक्षा से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको क्लैट के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment सेक्शन में पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से हर बार की तरह कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर हर दिन visit करते रहें।


Spread the love

Similar Posts

3 Comments

  1. your blog is really informative and effective.it’s very clear and easy to understand. Good going keep it up.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *