अगर आप DC का फुल फॉर्म जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्यूंकि आज मैं आपको DC full form, DC Ka Full Form, DC full form in IPL, DC full form IPL, DC full form in hindi, DC Full form in cricket, DC Team क्या है, DC टीम के मालिक कौन है, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।
आपमें से कई लोग तो आईपीएल जरूर देखते होंगे और आपने आईपीएल के सभी टीम का नाम भी जरूर सुन रखा होगा लेकिन क्या आप दिल्ली कैपिटल्स टीम के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं।
पिछले कुछ सालों से दिल्ली कैपिटल्स टीम की आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है जिस वजह से यह टीम 2020 में फाइनल तक भी पहुँच चुकी थी क्यूंकि अब इस टीम में बहुत सारे अच्छे प्लेयर मौजूद हैं।
अब आपमें से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्होंने DC टीम का नाम तो सुना होगा लेकिन उन्हें इस टीम के बारे में पूरी जानकारी पता नहीं होगी और इसका फुल फॉर्म भी पता नहीं होगा।
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको DC full form के अलावा इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।
इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको DC Team के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।

DC Ka Full Form (DC Meaning) –
DC का फुल फार्म “Delhi Capitals“ है। DC को हिंदी में “दिल्ली कैपिटल्स” कहा जाता है।
D – Delhi
C – Capitals
DC Full Form In IPL –
IPL में DC का फुल फॉर्म “Delhi Capitals” होता है।
DC Team क्या है? (DC Team In Hindi)-
Delhi Capitals (DC) इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम है।
Delhi Capitals पिछले कुछ बर्षो से आईपीएल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इस टीम के मालिक JMR Sports Private Limited (JMR Group) और JSW Sports Private Limited (JSW Group) की कंपनियां हैं।
Delhi Capitals का नाम पहले दिल्ली डेयरडेविल्स था लेकिन 2018 में इसका नाम बदल दिया गया था और इसी साल इस टीम के कई खिलाडियों को भी बदल दिया गया था।
DC टीम की स्थापना कब हुई थी?
Delhi Capitals (DC) टीम की स्थापना सन 2008 में हुई थी। दिल्ली कैपिटल्स का नाम पहले दिल्ली डेयरडेविल्स था लेकिन साल 2018 में दिल्ली टीम के मालिक ने इसका नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स रख दिया था।
DC टीम के मालिक कौन है?
DC टीम के मालिक JMR Sports Private Limited (JMR Group) और JSW Sports Private Limited (JSW Group) की कंपनियां हैं।
Delhi Capitals टीम के मालिक JMR Group के फाउंडर ग्रानधि मालिकार्जुन राव हैं और JSW के फाउंडर सज्जन जिंदल हैं।
DC टीम के कप्तान कौन हैं?
Delhi Capitals (DC) टीम के कप्तान “Rishabh Pant” हैं। Rishabh Pant से पहले दिल्ली के लिए कई महान खिलाडियों ने कप्तानी की है।
ऋषभ पंत से पहले इस टीम के कप्तान भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ‘श्रेय्येस अय्यर’ बनाया गया था लेकिन 2021 के आईपीएल में बीमार होने के कारण पंत को कप्तानी सौंप दी गयी थी।
DC टीम के मुख्य खिलाडियों की लिस्ट (2022) –
- Prithvi Shaw
- Rishabh Pant
- Axar Patel
- Anrich Nortje
- David Warner
- Mitchell Marsh
- Shardul Thakur
- Mustafizur Rehman
- Kuldeep Yadav
- Lungi Ngidi
- Mandeep Singh
- KS Bharat
DC टीम के कोच कौन हैं?
Delhi Capitals टीम के बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और मुख्य कोच के नाम निम्न प्रकार हैं –
- DC टीम के मुख्य कोच – ‘Ricky Ponting’
- DC टीम के बैटिंग कोच – ‘Pravin Amre’
- DC टीम के बॉलिंग कोच – ‘Mohammad Kaif’
- DC टीम के फील्डिंग कोच – ‘James Hopes’
DC से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां –
Delhi Capitals टीम से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां इस प्रकार हैं –
- DC टीम के मालिक JMR Group और JSW Group की कंपनियां हैं।
- DC टीम के CEO Vinod Bisht हैं।
- DC टीम के मुख्य कोच Ricky Ponting हैं।
- DC टीम के कप्तान Rishabh Pant हैं।
- DC टीम IPL में अभी तक एक बार भी नहीं जीत चुकी हैं।
- DC टीम का होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम, राज घाट, नई दिल्ली में हैं।
- DC टीम का official website www.delhicapitals.in है।
DC के अन्य Full Form –
Short Form | Full Form |
---|---|
DC | Device Control |
DC | Data Compression |
DC | Deputy Commissioner |
DC | Direct Current |
DC | District of Columbia |
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)-
Q: DC का Full Form क्या है?
Ans: DC का फुल फार्म “Delhi Capitals” है।
Q: DC टीम की स्थापना कब हुई थी?
Ans: DC टीम की स्थापना सन 2008 में हुई थी।
Q: DC टीम के मालिक कौन है?
Ans: DC टीम के मालिक JMR Group और JSW Group की कंपनियां हैं।
Q: DC टीम के कप्तान कौन हैं?
Ans: DC टीम के कप्तान “Rishabh Pant” हैं।
Q: DC टीम अभी तक(2021) कितनी बार IPL जीत चुकी है?
Ans: DC टीम अभी तक एक बार भी IPL की खिताब नहीं जीत पाई है।
Read Also –
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस post में हमनें DC के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने DC Full Form, DC Ka Full Form, DC full form in IPL, DC full form IPL, DC Full form in cricket, DC Team क्या है, DC टीम के मालिक कौन है, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए DC से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको DC के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे DC से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।