PBKS Full Form In IPL – PBKS का फुल फॉर्म क्या है?

Spread the love

अगर आप PBKS का फुल फॉर्म जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्यूंकि आज मैं आपको PBKS full form, PBKS Ka Full Form, PBKS full form in IPL, PBKS full form IPL, PBKS full form in hindi, PBKS Full form in cricket, PBKS Team क्या है, PBKS टीम के मालिक कौन है, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।

आईपीएल एक ऐसा खेल है जिसके दिवाने सभी हैं और आईपीएल केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखी जाती है। यह एक ऐसा खेल है जिसमें सभी देश के खिलाड़ी भाग लेते हैं।

PBKS यानी पंजाब किंग्स आईपीएल के शरुआत से ही बहुत आक्रमक टीम रही है और इस टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो अपने प्रदर्शन से सभी को रोमांचित कर देते हैं।

अब आपमें से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्होंने आईपीएल में PBKS टीम का नाम तो सुना होगा लेकिन उन्हें इस टीम के बारे में पूरी जानकारी पता नहीं होगी और इसका फुल फॉर्म भी पता नहीं होगा।

अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको PBKS full form के अलावा इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको PBKS Team के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।

PBKS Full Form

Table Of Contents

PBKS Ka Full Form (PBKS Meaning) –

PBKS का फुल फार्म “Punjab Kings है। PBKS को हिंदी में “पंजाब किंग्स” कहा जाता है।

PB – Punjab

KS – Kings

PBKS Full Form In IPL

IPL में PBKS का फुल फॉर्म “Punjab Kings” होता है। पंजाब किंग्स का नाम पहले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) था।

PBKS Team क्या है? (PBKS Team In Hindi)-

Punjab Kings (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम है। Punjab Kings का नाम पहले Kings XI Punjab था लेकिन February 2021 को इसका नाम बदल दिया गया है।

आईपीएल की यह टीम एक ऐसी टीम हैं जिसमें शुरू से कई धाकड़ बल्लेबाज इस टीम में मौजूद रहे हैं जैसे – क्रिस गेल, युवराज सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, लोकेश राहुल, आदि।

Punjab Kings (PBKS) टीम ने आईपीएल 2014 में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल तक पहुंची लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल मैच में इस टीम को KKR के हाथों हार झेलनी पड़ी।

PBKS टीम की स्थापना कब हुई थी?

Punjab Kings (PBKS) टीम की स्थापना सन 2008 में हुई थी। पंजाब किंग्स का नाम पहले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) था लेकिन लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर पंजाब किंग्स रख दिया था।

PBKS टीम के मालिक कौन है?

Punjab Kings टीम के मालिक प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, और करण पॉल हैं।

PBKS टीम के कप्तान कौन हैं?

Punjab Kings (PBKS) टीम के कप्तान Mayank Agarwal” हैं। मयंक अग्रवाल को इसी साल यानी 2022 में ही इस टीम के लिए कप्तान बनाया गया है इससे पहले इस टीम के कप्तान केएल राहुल थे।

PBKS टीम के मुख्य खिलाडियों की लिस्ट (2022) –

  • Mayank Agarwal
  • Arshdeep Singh
  • Kagiso Rabada
  • Jonny Bairstow
  • Rahul Chahar
  • Liam Livingstone
  • Harpreet Brar
  • Shahrukh Khan
  • Odeon Smith
  • Ishan Porel

PBKS टीम के कोच कौन हैं?

Punjab Kings टीम के बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और मुख्य कोच के नाम निम्न प्रकार हैं –

  • PBKS टीम के मुख्य कोच –  ‘Anil Kumble
  • PBKS टीम के बैटिंग कोच –  ‘Wasim Jaffer
  • PBKS टीम के बॉलिंग कोच – ‘Damien Wright
  • PBKS टीम के फील्डिंग कोच – ‘Jonty Rhodes

PBKS से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां –

PBKS टीम से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां इस प्रकार हैं –

  • PBKS टीम के मालिक प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, और करण पॉल हैं।
  • PBKS टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले हैं।
  • PBKS टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल हैं।
  • PBKS टीम IPL में अभी तक एक बार भी जीत नहीं सकी हैं।
  • PBKS टीम का होम ग्राउंड पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली में हैं।

Read Also –

☞ LSG Full Form In IPL?

GT Full Form In IPL?

☞ RR Full Form In IPL?

 RCB Full Form In IPL?

 SRH Full Form In IPL?

☞ KKR Full Form In IPL?

☞ RR Full Form In IPL?

 CSK Full Form In IPL

 MI Full Form In IPL

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)-

Q: PBKS का Full Form क्या है?

Ans: PBKS का फुल फार्म “Punjab Kings” है।

Q: PBKS टीम की स्थापना कब हुई थी?

Ans: PBKS टीम की स्थापना सन 2008 में हुई थी।

Q: PBKS टीम के मालिक कौन है?

Ans: PBKS टीम के मालिक प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, और करण पॉल हैं।

Q: PBKS टीम के कप्तान कौन हैं?

Ans: PBKS टीम के कप्तान “Mayank Agarwal” हैं।

Q: PBKS टीम अभी तक(2021) कितनी बार IPL जीत चुकी है?

Ans: PBKS टीम अभी तक एक बार भी IPL की खिताब नहीं जीत पाई है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस post में हमनें PBKS के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने PBKS Full Form, PBKS Ka Full Form, PBKS full form in IPL, PBKS full form IPL, PBKS Full form in cricket, PBKS Team क्या है, PBKS टीम के मालिक कौन है, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए PBKS से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको PBKS के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे PBKS से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।


Spread the love

Similar Posts

One Comment

Comments are closed.