School का फुल फॉर्म क्या होता है? – School Full Form In Hindi

Spread the love

हेलो दोस्तों, आज मैं आपको School ka full form, school full form in hindi, school ka matlab, स्कूल क्या होता है, और स्कूल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाला हूँ।

क्या आप स्कूल का फुल फॉर्म जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो आज आपको इस आर्टिकल में स्कूल का फुल फॉर्म के साथ-साथ आपको बहुत कुछ पता चलने वाला है।

इसलिए आप इस पोस्ट को शरू से लेकर अंत तक बहुत ध्यान से पढ़िए ताकि आपको स्कूल का फुल फॉर्म पता चल सकें और साथ ही स्कूल के बारे में महत्वपूर्ण बातें भी पता चल सकें।

आप लोगों में से हर कोई स्कूल जाता होगा ये फिर गए होंगे लेकिन ऐसे बहुत काम लोग होते हैं जिन्हे स्कूल का फुल फॉर्म पता होता होगा।

स्कूल हम सभी के ज़िन्दगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है और यहीं पर हमलोग सबसे ज्यादा समय बिताकर बहुत कुछ सीखते भी हैं।

स्कूल से हमें बहुत कुछ बुनियादी शिक्षा सीखने को मिलती हैं, जो आगे चलकर हमारे लिए बहुत काम आती हैं और ज़िन्दगी में हमेशा इस शिक्षा की महत्व होती है।

तो चलिए अब जानते हैं स्कूल फुल फॉर्म के बारे में और स्कूल के बारे में पुरे विस्तार से।

School ka full form

Table Of Contents

School Ka Full Form

स्कूल का फुल फॉर्म “Sincerity Capacity Honesty Orderliness Obedience Learning” होता है।

School Full Form In English –

School ka full form English में “Sincerity Capacity Honesty Orderliness Obedience Learning” होता है।

S – Sincerity

C – Capacity

H – Honesty

O – Orderliness

O – Obedience

L – Learning

School Full Form In Hindi –

School ka full form हिंदी में ” सचाई क्षमता ईमानदारी सुव्यवस्था आज्ञाकारी सीखना ” होता है।

S – सच्चाई

C – क्षमता

H – ईमानदारी

O – सुव्यवस्था

O – आज्ञाकारी

L – सीखना

## Read also

◆ INDIA का Full Form क्या है? – Click Here

◆ IPS का Full Form क्या है? – Click Here

School क्या है?

School एक एक ऐसी जगह होती है जहां पर बच्चों को पढ़ाया जाता है और बहुत कुछ सिखाया भी जाता है।

स्कूल को बहुत लोग “विद्या का मंदिर” कहते हैं क्यूंकि बचपन में हमारी शिक्षा की शरुआत स्कूल से ही होती है और यहां पर ही हमें पढाई के साथ अनुशासन भी सिखाई जाती है।

School system यानी की विद्यालय प्रणाली की शुरुवात इंडिया से नहीं हुई थी, इसकी शुरुवात अमेरिका से की गयी थी और इसे होरेस मैन के द्वारा शरू की गयी थी, जो एक अमेरिकी शिक्षक थे।

आज के समय में हर स्कूल पहले की तुलना में बहुत अच्छी हो चुकी है और यहां पर अब पढाई के अलावा बहुत सारी गतिविधियां भी करायी जाने लगी है ताकि बच्चे आगे चलकर अपनी पसंद के काम को चुन सकें।

स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को  पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और शिष्टाचार भी सिखाया जाता हैं जो हमारे जिंदगी में समय-समय पर काम आता रहता है।

स्कूल एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर हमलोग बहुत सारा समय पढ़ने के साथ-साथ बहुत सारी गतिविधियां करने में बिताते है और यहां पर हमलोग नए-नए दोस्त भी बनाते है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो स्कूल हमारे लिए एक यादगार वाली जगह बन जाती है जिसे हमलोग आगे चलकर बहुत याद भी करते है।

## Read also

◆ BA का Full Form क्या है? – Click Here

◆ MA का Full Form क्या है? – Click Here

School के बारे में महत्वपूर्ण बातें जानिये

  • School system यानी की विद्यालय प्रणाली की शुरुवात अमेरिका के एक शिक्षक होरेस मैन ने की थी।
  • स्कूल एक ऐसी जगह होती है जहाँ हमें बचपन से ही बहुत कुछ पढ़ाया और सिखाया जाता है।
  • School में हमलोगों को पढ़ाने के साथ साथ बहुत सारी गतिविधयां भी कराई जाती है, ताकि हमारा सम्पूर्ण विकास हो सकें।
  • स्कूल में हमें बचपन से ही अनुशासन और शिष्टाचार सिखाया जाता हैं जो हमारे ज़िंदगी भर काम आता है।
  • स्कूल में हमलोग बहुत सारा समय पढ़ने के साथ-साथ बहुत सारी गतिविधियां करने में बिताते है।

FAQs: School Ka Full Form

Q1. School का फुल फॉर्म क्या होता है?

Sincerity Capacity Honesty Orderliness Obedience Learning

Q2. India में कुल कितने स्कूल हैं?

2020 तक केंद्र सरकार के नवीनतम रिकॉर्ड के अनुसार, भारत में कुल 14,94,052 स्कूल हैं।

Q3. India में सबसे लोकप्रिय स्कूल कौन-कौन सी हैं?

St. Xavier’s School, Delhi Public School, Sainik School, Greenwood International High School, Bombay Scottish School, The Assam Valley School, etc.

नित्कर्ष –

आज के इस post में आपको स्कूल के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा जैसे- School ka full form, school full form in hindi, school meaning in hindi, School क्या है, और School के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें।

मुझे उम्मीद है की इस post में बताये गए स्कूल के बारे में सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको बहुत कुछ नई जानकारी भी मिली होगी।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और आपने कुछ नया सीखा हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर हर दिन visit करते रहें।


Spread the love

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *