Facebook Twitter Instagram
    FullFormCollection
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Fashion
    FullFormCollection
    Home»Full Form»SMS Ka Full Form क्या होता है? – SMS Full Form In Hindi
    sms ka full form

    SMS Ka Full Form क्या होता है? – SMS Full Form In Hindi

    2
    By Nikk on September 7, 2021 Full Form

    हेलो दोस्तों, आज मैं आपको SMS ka full form, SMS full form in hindi, Message Meaning In Hindi, SMS क्या है, SMS कैसे काम करता है, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।

    आपलोगो ने SMS का नाम तो सुना ही होगा और इसका इस्तेमाल भी आपने जरूर किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है की SMS Ka Full Form क्या होता है?

    आज के समय में सभी के पास मोबाइल होते हैं और सभी SMS का इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए हर दिन करते होंगे। लेकिन इसके बावजूद भी ऐसे बहुत से काम लोग होते हैं जिन्हे SMS के बारे में सब कुछ पता हो।

    अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको SMS full form के अलावा इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।

    इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।

    sms ka full form

    SMS Ka Full Form –

    एसएमएस का फुल फॉर्म “Short Message Service” होता है और इसे हिंदी में “लघु संदेश सेवा” कहते हैं।

    SMS Full Form In English –

    एसएमएस का फुल फॉर्म इंग्लिश में “Short Messaging Service” होता है।

    S – Short

    M – Messaging

    S – Service

    ◆ Full Form of SMS is Short Messaging Service.

    SMS Full Form In Hindi –

    एसएमएस का फुल फॉर्म हिंदी में “लघु संदेश सेवा” होता है।

    S – Short (लघु)

    M – Messaging (संदेश)

    S – Service (सेवा)

    SMS क्या है? (Message Meaning In Hindi)

    SMS एक प्रकार की मैसेजिंग सेवा है जो एक-दूसरे को मैसेज भेजने में सहायता प्रदान करती है। एसएमएस की मदद से आप बहुत ही आसानी से मैसेज भेज सकते हैं।

    एसएमएस दो लोगो के बीच बातें करने का एक साधन है, इसके द्वारा आप एक समय पे दो या उससे अधिक लोगो से आसानी से बाते कर सकते हैं।

    एसएमएस का काम सबसे ज्यादा तब आता है जब आप किसी को कुछ कहने से हिचकिचाते हैं तो उस समय बोलने की जगह लिखकर उस बात को व्यक्त कर सकते हैं।

    अभी के समय में ऐसा कोई नहीं होगा जो एसएमएस का नाम ना सुना हो। आज हर कोई इसका इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए या फिर बातें करने के लिए कर रहा है।

    हालाँकि इसका इस्तेमाल पहले के मुकाबले कम हो चूका है क्यूंकि आज के समय में मैसेजिंग के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन आ चुके हैं। लेकिन अभी भी व्यावसायिक काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

    SMS कैसे काम करता है?

    एसएमएस भेजने के लिए आपके सिम में रिचार्ज होना जरुरी है और दूसरी बात आपके फ़ोन में नेटवर्क होनी चाहिए। SMS नेटवर्क पर ही काम करता है।

    अगर आप किसी को भी एसएमएस भेजना चाहते हैं तो एसएमएस सेंड होने के लिए आपके डिवाइस में नेटवर्क होना जरुरी है। अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप इसे नहीं भेज सकते हैं।

    जिसे आप मैसेज भेज रहें है अगर उसके फ़ोन में नेटवर्क नहीं रहा तो उसे आपका मैसेज तभी प्राप्त हो पायेगा जब तक उसके फ़ोन में नेटवर्क नहीं आ जाता।

    एसएमएस का पूरा खेल नेटवर्क पर ही टिका है। जो मैसेज भेज रहा है और जो उसे प्राप्त कर रहा है उन दोनों के फ़ोन में ही नेटवर्क होना जरुरी है।

    ## इसे भी पढ़े –

    ◆ JEE का full form क्या होता है? – Click Here

    ◆ IIT का Full-Form क्या है? – Click Here

    SMS का इतिहास –

    SMS का आविष्कार सन 1984 में Friedhelm Hildebrand तथा Bernard Ghillebaert के द्वारा किया गया था। इसकी शुरुआत फ्रेंको-जर्मन जीएसएम सहयोग में किया गया था।

    इस एसएमएस सेवा की शुरुआत सबसे पहले नोकिआ कंपनी ने अपने फ़ोन में की थी। और अभी के समय में सभी फ़ोन एसएमएस की सेवा प्रदान कराई जा रही है।

    SMS के फायदे –

    SMS के बहुत सारे फायदे हैं तो चलिए इसके फायदे को एक-एक करके जानते हैं :-

    • एसएमएस भेजने के लिए आप कोई सा भी फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैंI
    • इसके लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती हैI
    • इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है और इससे कोई भी मैसेज भेज सकता हैI
    • किसी को एसएमएस भेजने के लिए आपको केवल उसके मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती हैI
    • इसका इस्तेमाल करने के लिए कोई वेबसाइट और ऐप की जरुरत नहीं पड़ती है क्यूंकि यह सेवा पहले से ही सभी फ़ोन में उपलब्ध होती हैI
    • मैसेज भेजने का यह तरीका सबसे सस्ता और तेज़ सेवा हैI

    SMS के नुकसान –

    आपने SMS के फायदे तो देख लिए चलिए अब इनसे होने वाले नुकसान को भी देख लेते हैं :-

    • SMS का इस्तेमाल करना आपके लिए उतना सुरक्षित नहीं है क्यूंकि इसका डाटा आसानी से चोरी की जा सकती हैI
    • आपसे गलती से कोई महत्वपूर्ण मैसेज डिलीट हो जाते हैं तो फिर इसे वापस लाना मुश्किल हैI
    • अगर आप एक साथ बहुत सारे मैसेज भेजते हैं तो इसमें ओवरलोडिंग की समस्या आ सकती हैI
    • अगर आपके फ़ोन में नेटवर्क नहीं है तो फिर आप मैसेज नहीं भेज सकते I

    निष्कर्ष –

    आज के इस post में हमनें SMS के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने SMS ka Full Form, SMS ka full form in hindi, SMS क्या है, SMS कैसे काम करता है, SMS के फायदे और नुकसान, इत्यादि के बारे में बात किया है।

    मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए SMS से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको SMS के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

    अगर आप मुझसे SMS से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

    अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

    इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर हर दिन visit करते रहें।

    message meaning in hindi sms full form in hindi sms ka full form
    Nikk
    • Website
    • Instagram
    • LinkedIn

    • About Us
    • Disclaimer
    • Privacy Policy
    • Contact Us
    Fullformcollection.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.