Vakil Kaise Bane? – वकील बनने के बारे में पूरी जानकारी (2023)

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपको वकील के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं। आज के समय करियर बनाने के कई सारे विकल्प मौजूद हैं जिनमे से एक काफी पॉपुलर वकील की नौकरी भी है। इसलिए आज आपको Vakil Kaise Bane के बारे में सब कुछ बताने वाला हूँ।

कई स्टूडेंट का सपना होता है की मैं भी बड़ा होकर एक वकील बनूँगा और इसके लिए तैयारी भी पूरी तरह से करते हैं लेकिन वकील बनने का पूरा प्रोसेस के बारे में ज्यादा जानकरी नहीं होती है।

वकील बनने लिए पढ़ाई के साथ-साथ आपका दिमाग लोगों के साथ घुमा-फिरा के प्रश्न पूछने वाला होना चाहिए। बहुत सारे स्टूडेंट्स वकील तो बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि Vakil Kaise Bane?

इसलिए आज के इस पोस्ट में Vakil Kaise Bane के बारे में सब कुछ बताने वाला हूँ। अगर आप वकील बनना चाहते हैं और वकील से रिलेटेड सभी जानकारी जैसे Vakil kaise bane, Vakil banne ke liye kya karna padta hai, Vakil banne ke liye konsa subject lena chahiye, आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Table Of Contents

वकील कौन होते हैं? (Vakil in hindi)

वकील वह व्यक्ति होता है जिसने लॉ (law) की पढ़ाई की हो और उसके पास लॉ की डिग्री हो। एक वकील को कानून के क्षेत्र में पूरी नॉलेज होती है और कानूनी मामलों पर सलाह और सहायता प्रदान करता है।

वकील का काम लोगों को लीगल सलाह और लोगों की बात को कोर्ट में प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना होता है। एक वकील के पास कानून से जुड़ी सारी जानकारी और अपनी बात को प्रभावी रूप से कहने की क्षमता और कौशल होती है।

Vakil ko english mein kya kahate hain?

वकील को इंग्लिश में ‘Lawyer’ कहते हैं। कई लोग वकील को इंग्लिश में ‘Advocate’ भी कहते हैं लेकिन एक Lawyer और Advocate में अंतर होता है।

वकील बनने के लिए योग्यता? (Vakil ke liye yogyata)

वकील बनने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • आपको क्लास 12th में 50% नंबर से पास होना जरुरी है।
  • क्लास 12th के बाद CLAT या वकील से जुड़ी एंट्रेंस एग्जाम में पास करना होगा।
  • एलएलबी की कोर्स करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए।
  • अगर कोई विदेशी यूनिवर्सिटी से एलएलबी करना चाहता है तो उसे SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

वकील कैस बने? (Vakil Kaise Bane)

Vakil Kaise Bane

वकील बनने के लिए निचे बताए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें –

  • वकील बनने के लिए आपको सबसे पहले क्लास 12th के बोर्ड एग्जाम में पास होना होगा।
  • अगर आप क्लास 12th के बाद ही लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको 5 साल के कोर्स करने होंगे।
  • क्लास 12th के बाद लॉ की पढ़ाई के लिए आपको CLAT एग्जाम में पास करना होगा और LLB कोर्स में एडमिशन लेना होगा।
  • अगर आप क्लास 12th के बाद अपनी ग्रेजुएशन पूरी करके लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसमें 3 साल का LLB कोर्स करना होगा।
  • लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको एक इंटर्नशिप करना होगा जिससे आपको बहुत कुछ प्रक्टिकली सीखने को मिलेगा
  • आपको इंटर्नशिप के दौरान ही बहुत कुछ सिखाई जाती है जैसे कोर्ट की सुनवाई कैसे होती है, ड्राफ्टिंग कैसे होती है, दो वकील आपस में मुकदमा कैसे लड़ते हैं, आदि।
  • इंटर्नशिप पूरी करने के बाद, आपको State Bar Council में एडमिशन लेना होगा और इसके बाद, आपको Council of India की एग्जाम में क्वालीफाई करना होगा।
  • इस एग्जाम में क्वालीफाई करने के बाद आपको कोर्ट में प्रैक्टिस करने के लिए भेजा जाएगा और आप भारत के किसी भी कोर्ट में अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप एक वकील बन जाएँगे और अपने क्लाइंट के लिए खुद वकालत कर पाएंगे।

वकील बनने के लिए कोर्स? (Vakil banne ke liye konsa subject lena chahiye)

वकील बनने के लिए आप कई कोर्सेज कर सकते हैं जिनमें से कुछ कोर्स इस प्रकार हैं –

  • Bachelor of Laws (LL.B.) – 3 साल
  • Integrated undergraduate degrees – B.A. LL.B., B.Sc. LL.B., BBA LLB, B.Com LL.B – 5 साल
  • Master of Laws (LL.M.) – 1-2 साल
  • Master of Business Law
  • Doctor of Philosophy (PhD)
  • Integrated MBL-LLM/ MBA-LLM – 3 साल

वकील बनने के लिए परीक्षा? (Vakil banne ke liye kya karna padta hai)

वकील बनने के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग परीक्षा देनी होती है। वकील बनने के लिए इंडिया में कई एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं।

  • Common Law Admission Test (CLAT)
  • All India Bar Examination (AIBE)
  • Delhi University Entrance Test (DUET)
  • Common University Entrance Test (CUET)
  • Delhi University LLB Entrance Examination (DU LLB)
  • All India Law Entrance Test (AILET)
  • Law School Admission Test for India (LSAT India)
  • National Law School Admissions Test (NLSAT)
  • ICFAI Law School Admission Test (ILSAT)
  • Allahabad University LLB Admission Test (LAT)

वकील बनने के लिए संस्थान के नाम –

इंस्टिट्यूट का नाम स्थान
National Law School of India UniversityBangalore
National Law UniversityDelhi
Symbiosis Law SchoolPune
NALSAR University of LawHyderabad
KIIT UniversityKalinga
The West Bengal National University of Juridical SciencesKolkata
Gujarat National Law UniversityGujarat
Jamia Millia IslamiaNew Delhi
Aligarh Muslim UniversityAligarh
National Law Institute UniversityBhopal

वकील का काम –

वकील के कई काम करने होते हैं जिनमे से कुछ काम इस प्रकार हैं –

  • एक वकील अपने क्लाइंट को कायदे कानून के अनुसार उसे रास्ता दिखाते हैं।
  • एक वकील कानूनी मामलों पर अपने क्लाइंट को रणनीतिक परामर्श देते हैं।
  • वकील का काम अपने क्लाइंट के लिए कानूनी पेपर तैयार करना होता है।
  • अपने क्लाइंट के लिए कोर्ट में दूसरे वकील से बहस भी करना होता है और अपने क्लाइंट को सच साबित करना होता है।
  • एक वकील कानूनी या संविदात्मक मुद्दों की पहचान करते हैं और जटिल मुद्दों को हल करने के लिए नए दृष्टिकोण विकसित करते हैं।

वकील की सैलेरी –

एक वकील की सैलरी नॉलेज और अनुभव पर निर्भर करती है यानी की जिसके पास लॉ से रिलेटेड ज्यादा नॉलेज और अनुभव है उसको उतना ज्यादा सैलरी मिलती है।

इंडिया में एक वकील की एवरेज सैलरी 50,000 से लेकर 1 लाख रूपए तक हर महीने की सैलरी होती है। जैसे-जैसे अनुभव बढ़ती जाती है वैसे सैलरी भी बढ़ती है।

FAQs: Vakil Kaise Bane

Q: वकील का कोर्स कितने साल का होता है?

Ans: वकील का कोर्स 3 साल का होता है।

Q: वकील बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

Ans: वकील बनने के लिए बैचलर ऑफ़ लेजिस्लेटिव लॉ (एलएलबी) का कोर्स करना पड़ता है।

Q: वकील बनने के लिए कौन सी एग्जाम देनी पड़ती है?

Ans: वकील बनने के लिए आप कई एग्जाम दे सकते हैं लेकिन सबसे प्रसिद्ध एग्जाम ‘CLAT Exam’ है।

Q: वकील की कोर्स करने में कितने रूपए लगते हैं?

Ans: वकील की कोर्स करने में 20,000 से 70,000 रूपए तक सालाना लग सकता है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Vakil in hindi, Vakil kaise bane, Vakil banne ke liye kya karna padta hai, Vakil ko english mein kya kahate hain, Vakil banne ke liye konsa subject lena chahiye, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सभी जानकारी आपको अच्छे लगे होंगे और अब आपको Vakil kaise bane इसके बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ नई चीज़ें सीखने को मिली हो तो आप अपने अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

अगर आप आगे भी इस तरह की और जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर आते रहें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment

जानिए HR Manager के बारे में पूरी जानकारी जानिए Kendriya Vidyalaya (KVS) के बारे में सभी जानकारी SSC CGL Exam 2022: देखें SSC CGL टियर 1 एग्जाम की डेट … Bhediya Total Box Office Collection जानिए Artificial Intelligence(AI) के बारे में पूरी जानकारी