AI का पूरा नाम 'Artificial Intelligence' है जिसे हिंदी में 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता' बोलते हैं।
पिछले कुछ समय से AI काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुआ है और आने वाले समय में हमारे जीवन का हिस्सा होने वाला है।
AI एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से मशीनों में सोचने-समझने की क्षमता विकसित की जा रही है।
AI के मुख्य 4 प्रकार हैं जिनमें Purely Reactive, Limited Memory, Brain Theory, Self Conscious शामिल है।
AI की मदद से ऐसी ऐसी चीज़ें तैयार की जा रही है जो ह्यूमन से भी कई ज्यादा तेज़ है।
AI की खोज साल 1956 में जॉन मैकॉर्थी के द्वारा की गयी थी जो अमेरिका के रहने वाले थे।
आज AI का उपयोग कई जगहों पर किया जा रहा है जिनमें कंप्यूटर गेमिंग, मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन टूल, आदि शामिल है।
AI के आने से कई फायदे हुए हैं जिनमे fast work, fast decision, 24X7 available, आदि शामिल है।
AI के कई नुकसान भी हैं जैसे इसे बनाना महंगा और मुश्किल है, लोगों के जॉब जा रहे हैं, आदि।
अगर आप इस तरह की और भी वेब स्टोरी देखना चाहते हैं तो निचे क्लिक करें।
Light Yellow Arrow
Learn more
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
Thanks For Watching.