IIT कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए Jee-Advance एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ता है।
IIT कॉलेज B-Tech कोर्स के नाम से प्रसिद्ध है लेकिन आप इस कॉलेज से और भी कई कोर्स कर सकते हैं।
Jee-Advance इंडिया की सबसे कठिन एग्जाम में से एक है और इस एग्जाम की तैयारी के लिए स्मार्टली प्लानिंग करनी होगी।
इस एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आपका तीनों सब्जेक्ट को बैलेंस बनाकर चलना होगा।
इस एग्जाम के लिए आपको कोचिंग क्लास ज्वाइन करनी होगी या फिर ऑनलाइन कोर्स खरीदकर भी तैयारी कर सकते हैं।
हर एक मॉक टेस्ट को अच्छे से दें ताकि आपकी प्रैक्टिस अच्छी हो सकें।
पिछले 10 वर्षो के Jee-Advance के पेपर को साल्व्ड करें जिससे आपको एग्जाम का आईडिया लग सकें।
आपको एग्जाम देने से कुछ दिन पहले अच्छा खाना और अच्छी नींद लेना बहुत ही जरुरी है।
इस एग्जाम के लिए हर सब्जेक्ट्स के मुख्य टॉपिक जिससे हर साल प्रश्न आता हो उसपे ज्यादा फोकस करें।
IIT के बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे Learn More पर क्लिक करें।
Light Yellow Arrow
Learn More
अगर आप इस तरह की और भी जानकरी चाहते हैं तो निचे Learn More पर क्लिक करें।
Light Yellow Arrow
Learn more
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
Thanks For Watching.