IIT एक तरह की Educational Institutes है जो आमतौर पे 4 साल के लिए B- Tech कोर्स करने की सुविधा देता है।
IIT का Full Form “Indian Institute Of Technology” होता है।
IIT की तैयारी करने के लिए आपको क्लास 9 से 12 के physics, chemistry, और mathematics विषय पूरा फोकस करना होगा और समझना होगा।
IIT की परीक्षा के लिए क्लास 12th में physics, chemistry, और, mathematics विषयों में पास होना होगा और इसके बाद JEE-Mains के एग्जाम में भी पास करना होगा।
IIT परीक्षा का सिलेबस तीन विषय से पूछा जाता है जिसमें physics, chemistry, और mathematics शामिल होता है।
IIT-JEE परीक्षा का पैटर्न हर साल बदलता रहता हैं क्यूंकि हर साल इस परीक्षा का प्रश्न-पत्र अलग-अलग IIT colleges के द्वारा बनाया जाता है।