JEE एक इंजीनियरिंग प्रवेश मूल्यांकन है जो भारत में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

JEE का पूरा नाम “Joint Entrance Examination“ होता है।

JEE को हिंदी में “संयुक्त प्रवेश परीक्षा” कहा जाता है।

JEE Exam के कितने प्रकार हैं?

JEE Exam के मुख्य रूप से दो प्रकार हैं। 1. Jee-Main 2. Jee-Advance

JEE Exam का Syllabus क्या है?

JEE के परीक्षा में Physics, Chemistry, और Mathematics subject से सवाल पूछे जाते हैं।

Title 1

JEE के exam देने के लिए आपको class 12th में होना जरुरी है और class 12th में Physics, Chemistry, और, Math विषय होना जरुरी है।

JEE के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

JEE का एग्जाम पास करने के बाद आप अपना एडमिशन IIT और NIT कॉलेज में ले सकते हैं।

JEE के एग्जाम में पास होने के बाद आप 4 साल की B-tech कोर्स अच्छी कॉलेज से पूरा कर सकते हैं।

JEE एग्जाम में पास करने के बाद आप अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेकर बड़ी बड़ी कंपनी में जॉब करके महीनों का लाखों कमा सकते हैं।