PO बैंक का एक एग्जाम होता है जो SBI और IBPS के द्वारा आयोजित किया जाता है।
PO का पूरा नाम 'Probationary Officer' होता है।
PO को हिंदी में 'प्रमाणीकरण अधिकारी' के नाम से जानते हैं।
अगर आप SBI PO का एग्जाम देते हैं और पास हो जाते हैं तो आपको केवल SBI में ही नौकरी लगेगी।
PO एक प्रतिष्ठित और लोकप्रिय पद होता है जिसे अधिकारी स्तर का पद भी बोला जा सकता है।
SBI PO की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% नंबर से पास करना जरुरी है।
इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए।
SBI PO की परीक्षा 3 चरणों में ली जाती है जिनमे प्रीलिम्स, मैन्स, और इंटरव्यू शामिल होते हैं।
SBI Po को 27,620 से 40,000 रूपये तक की शरुआती सैलरी हर महीने मिलती है।
ऐसे ही और स्टोरी देखने के लिए और हमारे वेबसाइट को फॉलो करन
े के लिए निचे क्लिक करें।
Click Here
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
Thanks For Watching.